Char Qul Surah: हेलो दोस्तों सवागत है आप का हमरी वेब साइड safarkidua.in पर आज हम आप के लिए (Char Qul Surah) से जुड़ी पूरी खबर लेकर आय है। निचे ऑर्टिकल में आप को पूरी जानकारी दी गई है। आज मैं आपको चारो कुल सूरह हिंदी, इंग्लिश,अरबी और उर्दू में तर्जुमे (अनुवाद) के साथ लिखी है। हमने आपकी आसानी के लिए चारो कुल को इमेज में बनाया है जिसे आप जब चाहे डाउनलोड करके रख सकते हैं। चारो कुल सूरह पढ़कर आसानी से याद कर सकते हैं।
चार कुल कौन कौन से हैं?
चार कुल यह हैं
1. सूरह नास
2. सूरह फलक
3. सूरह इखलास
4. सूरह काफ़िरून
चार कुल सूरह की भी बड़ी फ़ज़ीलत है जैसे सूरह फातिहा और दरूद इ इब्राहीमी के फ़ज़ीलत है।
आप कह दीजिए की मैं लोगों के पालनहार की पनाह में आता हूंलोगों के मालिक की (और)लोगों के माबूद की (पनाह में)वस्वसा डालने वाले और पीछे हट जाने वाले के शर सेजो लोगों के दिलो में वस्वसा डालता हैचाहे वो इंसानों में से हो या जिन्नातों में से
सूरह फलक को भी हमने तीन हिस्से सूरह फलक हिंदी में , इंग्लिश और अरबी में लिखा है। सूरह फलक ट्रासंलेशन के साथ हमने सूरह फलक के इमेज को भी बनाया है।
सूरह फलक हिंदी में
कुल आ ऊजू बि रब्बिल फलक मिन शर्री मा खलक़ वमिन शर्री गासिकिन इजा वकब वमिन शर्रीन नाफ्फासाती फिल उकद वमिन शर्री हसिदिन इज़ा हसद
सूरह फलक अनुवाद हिंदी में
कह दो ऐ बंदों की मैं सुबह को पैदा करने वाले परवरदिगार (रब) की कसम खता हूँ। तमाम किस्म के मखलूखों के शर से।और अंधेरे की बुराई से जब वह सुलझ जाए।और गांठों में धौंकनी की बुराई से।और जलने वाले की बुराई से जब वह जलन करे।
qul auju bi rabbil falaq min sharril maa khalakwa min sharrill gaasikeen iza wakabwa min sharri naffashati fil ukadwa min sharri hasideen iza hasad
3.सूरह इखलास
सूरह इखलास की फ़ज़ीलत तो आप जानते ही हैं या चारो कुल सूरह की तीसरी सूरह है। सूरह इखलास को हमने सूरह इखलास हिंदी में उर्दू में अरबी में और इंग्लिश में लिखा है। आपको सूरह कुल हुवल्लाहु अहद का ट्रांसलेशन और सूरह इखलास का इमेज भी मिल जायेगा।
सूरह अल काफ़िरून चारो कुल सूरह की सबसे आखिरी सूरह है। सूरह काफ़िरून को हमने हिंदी इंग्लिश अरबी और उर्दू में तर्जुमे साथ लिखा है आप यहाँ पर सूरह काफ़िरून इमेज को भी लोड कर सकते हैं।
सूरह काफिरून हिंदी में
कुल या अय्यूहल काफिरूनला आ- बुदू मा ता’बुदूनवला अंतुम आ बि दूना मा आबुदवला अना आबिदुम मा आ बद्दतुमवला अंतुम आ बि दूना मा आबुदलकुम दीनुकुम वलिया दीन
सूरह काफिरून का तर्जुमा
कह दो, “ऐ काफिरों मैं उसकी इबादत नहीं करता जिसकी तुम इबादत किया करते हो।ना ही तुम इबादत करते हो उसे जिस्की मैं इबादत करता हूं। और ना मैं इबादत करूंगा उसकी जिसकी तुम इबादत करते हो।और ना तुम उसकी इबादत करने वाले हो जिसकी मैं इबादत कर रहा हूं। तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन है।और मेरे लिए मेरा दीन है।