चार कुल कौन कौन से हैं?
चार कुल यह हैं 1. सूरह नास 2. सूरह फलक 3. सूरह इखलास 4. सूरह काफ़िरून चार कुल सूरह की भी बड़ी फ़ज़ीलत है जैसे सूरह फातिहा और दरूद इ इब्राहीमी के फ़ज़ीलत है।1.सूरह नास हिंदी में
कुल आउज़ू बी रब्बिन्नास मलिकिन- नास इलाहिन- नास-मिन शर्रिल वसवासिल खन्नास अल- लजी युवास्विसू फी सुदुरिन्नास मीनल जिन्नती वन्नाससूरह नास हिंदी अनुवाद
आप कह दीजिए की मैं लोगों के पालनहार की पनाह में आता हूंलोगों के मालिक की (और)लोगों के माबूद की (पनाह में)वस्वसा डालने वाले और पीछे हट जाने वाले के शर सेजो लोगों के दिलो में वस्वसा डालता हैचाहे वो इंसानों में से हो या जिन्नातों में सेसूरह नास अरबी में
قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلنَّاسِمَلِكِ ٱلنَّاسِإِلَٰهِ ٱلنَّاسِمِن شَرِّ ٱلْوَسْوَاسِ ٱلْخَنَّاسِٱلَّذِى يُوَسْوِسُ فِى صُدُورِ ٱلنَّاسِمِنَ ٱلْجِنَّةِ وَٱلنَّاسِ
सूरह नास अंग्रेजी में
Qul auzu bi rabbin naas malikin naas ilaaheen naas min sharrill waswasill khannass all lazi uwaswisoo fi sudurinnass minal zinnati wannass .- Taraweeh Ki Dua | तरावीह की दुआ
- Safar Ki Dua in Hindi | सफर की दुआ
- Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua | घर में दाखिल होने की दुआ
- Wazu Ki Dua: वजू के फराइज, वजू करने से पहले और वजू करने के बाद की दुआ
2.सूरह फलक
सूरह फलक को भी हमने तीन हिस्से सूरह फलक हिंदी में , इंग्लिश और अरबी में लिखा है। सूरह फलक ट्रासंलेशन के साथ हमने सूरह फलक के इमेज को भी बनाया है।सूरह फलक हिंदी में
कुल आ ऊजू बि रब्बिल फलक मिन शर्री मा खलक़ वमिन शर्री गासिकिन इजा वकब वमिन शर्रीन नाफ्फासाती फिल उकद वमिन शर्री हसिदिन इज़ा हसदसूरह फलक अनुवाद हिंदी में
कह दो ऐ बंदों की मैं सुबह को पैदा करने वाले परवरदिगार (रब) की कसम खता हूँ। तमाम किस्म के मखलूखों के शर से।और अंधेरे की बुराई से जब वह सुलझ जाए।और गांठों में धौंकनी की बुराई से।और जलने वाले की बुराई से जब वह जलन करे।सूरह फलक अरबी में
قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلْفَلَقِمِن شَرِّ مَا خَلَقَوَمِن شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَوَمِن شَرِّ ٱلنَّفَّٰثَٰتِ فِى ٱلْعُقَدِوَمِن شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ
सूरह फलक अंग्रेजी में
qul auju bi rabbil falaq min sharril maa khalakwa min sharrill gaasikeen iza wakabwa min sharri naffashati fil ukadwa min sharri hasideen iza hasad3.सूरह इखलास
सूरह इखलास की फ़ज़ीलत तो आप जानते ही हैं या चारो कुल सूरह की तीसरी सूरह है। सूरह इखलास को हमने सूरह इखलास हिंदी में उर्दू में अरबी में और इंग्लिश में लिखा है। आपको सूरह कुल हुवल्लाहु अहद का ट्रांसलेशन और सूरह इखलास का इमेज भी मिल जायेगा।सूरह इखलास हिंदी में
कुल हुवल लाहू अहदअल्लाहुस समदलम यलिद वलम यूलदवलम यकूल लहू कुफुवन अहदसूरह इखलास अनुवाद हिंदी में
आप कह दीजिये कि अल्लाह एक है अल्लाह बेनियाज़ है वो न किसी का बाप है न किसी का बेटा और न कोई उसके बराबर हैसूरह इखलास अरबी में
قُلْ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌٱللَّهُ ٱلصَّمَدُلَمْ يَلِدْ وَلَمْ يُولَدْوَلَمْ يَكُن لَّهُۥ كُفُوًا أَحَدٌۢ
सूरह इखलास अंग्रेजी में
kul hoval lahu ahadallah hus samadlam yallid walam yuladwalam yakul lahukufuvan ahad4.सूरह काफ़िरून
सूरह अल काफ़िरून चारो कुल सूरह की सबसे आखिरी सूरह है। सूरह काफ़िरून को हमने हिंदी इंग्लिश अरबी और उर्दू में तर्जुमे साथ लिखा है आप यहाँ पर सूरह काफ़िरून इमेज को भी लोड कर सकते हैं।सूरह काफिरून हिंदी में
कुल या अय्यूहल काफिरूनला आ- बुदू मा ता’बुदूनवला अंतुम आ बि दूना मा आबुदवला अना आबिदुम मा आ बद्दतुमवला अंतुम आ बि दूना मा आबुदलकुम दीनुकुम वलिया दीनसूरह काफिरून का तर्जुमा
कह दो, “ऐ काफिरों मैं उसकी इबादत नहीं करता जिसकी तुम इबादत किया करते हो।ना ही तुम इबादत करते हो उसे जिस्की मैं इबादत करता हूं। और ना मैं इबादत करूंगा उसकी जिसकी तुम इबादत करते हो।और ना तुम उसकी इबादत करने वाले हो जिसकी मैं इबादत कर रहा हूं। तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन है।और मेरे लिए मेरा दीन है।सूरह काफिरून अरबी में
قُلْ يَٰٓأَيُّهَا ٱلْكَٰفِرُونَلَآ أَعْبُدُ مَا تَعْبُدُونَ وَلَآ أَنتُمْ عَٰبِدُونَ مَآ أَعْبُدُوَلَآ أَنَا۠ عَابِدٌ مَّا عَبَدتُّمْوَلَآ أَنتُمْ عَٰبِدُونَ مَآ أَعْبُدُلَكُمْ دِينُكُمْ وَلِىَ دِينِ
सूरह काफ़िरून अंग्रेजी में
qul ya ayyuhal kafirunla’a budu mata budunwala antum abidna ma’a budwala ana abidum ma’ abattumwala antum abidna ma’a budlakum dinakum wali yadeenI am Talib Saif, a dedicated follower of Islam with a passion for writing Islamic content that inspires and educates. As the admin and author of safarkidua.in, I strive to provide valuable insights and guidance to my readers on their spiritual journeys. With a deep understanding of SEO and years of experience as a full-time blogger and freelancer, I craft content that not only resonates with my audience but also ranks well in search engines. My work reflects my commitment to my faith and my expertise in digital content creation.