Ghar me Dakhil Hone ki Dua
दोस्तों इस आर्टिकल मे कम्पलीट पढ़े आपको मालूम चल जाएगा की दाखिल होते वक़्त dua कौन सी पढ़ी जाती है और इसका तरीका क्या है.हर शख़्स दिन से रात तक बहुत बार अपने घर से बाहर निकलता है, जैसे मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिये, घर के कामों के लिये वो अपने घर से बाहर निकलता है, जब भी अपने घर के लिए लौटे तो Ghar me Dakhil Hone ki Dua ज़रूर पढ़े इस दुआ को पढ़ने से सुन्नत पर अमल होगा और ज्यादा सवाब मिलेग।
Ghar me dakhil hone ki dua in Urdu
بسم اللہ و لجنہ، و بسم اللہ خرجنہ، وعلی ربینا توکلنا
Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua in Hindi
Hindi : बिस्मिल्लाहि व लज्ना, व बिस्मिल्लाहि खरज्ना, व अला रब्बिना तवक्कलना
ghar me dakhil hone ki dua in english
English : Bismillahi Wa Lajna,Wa Bismillahi Kharajna, Wa Ala Rabbina Tawakkalna
तर्जुमा : अल्लाह के नाम पर हम दाख़िल होते हैं और अल्लाह ही के नाम पर हम निकलते हैं, और अपने रब पर हम भरोसा रखते हैं।
English Meaning: O Allah, I seek a good entry and a good exit. We take Allah’s name to enter and to exit and rely on Him who is our Lord.
“जब आदमी अपने घर में दाखिल होने और खाना खाने के वक़्त अल्लाह ता’अला को याद करता है तो शैतान (अपने चेलों से) कहता है के उस घर में तुम्हारे लिए रात गुज़ारने का ठिकाना नहीं है और न ही रात के खाने में तुमहारा हिस्सा है”
Ghar me Dakhil Hone ki Dua image
Roza Rakhne Ki Dua: रोज़ा रखने और खोलने की दुआ यहां जानें
Qurbani Ki Dua Hindi Me | कुर्बानी कैसे करना चाहिए पूरा तरीक़ा